हाल नम्बर 11 के स्टाल नम्बर 80-81 पे 25 फरवरी से 4 मार्च तक आपका स्वागत है...
हमने 2 दिन विशेष कर्यक्रम भी रखा है
27 फरवरी 2012 को प्रगति मैदान के आडिटोरियम नम्बर 1 में दिन के 11बजे से 1 बजे तक पाँच खण्डों में प्रकाशित चन्द्रेश्वर कर्ण रचनावली (सम्पादक श्रीधरम) का लोकार्पण और उस पर चर्चा में आप सादर आमंत्रित हैं....
साथ ही 29 फरवरी 2012 को प्रगति मैदान के आडिटोरियम नम्बर 1 में ही दिन के 11बजे से 1 बजे तक प्रसिद्ध कथाकार पंकज बिष्ट, असगर बजाहत, अनिल यादव के यात्रा-वृतांत क्रमश: खरामा-खरामा, रास्ते की तलाश में, वह भी कोई देस है महराज का लोकार्पण और हिन्दी में यात्रा-सहित्य की स्थिति पर चर्चा में आप सादर आमंत्रित हैं....